रब की रजा के लिए सजदे में झुके हजारों सिर, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, मांगी अमनो-चैन व खुशहाली की दुआ
रब की रजा के लिए सजदे में झुके हजारों सिर, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, मांगी अमनो-चैन व खुशहाली की दुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में सोमवार को ईदुलजुहा का त्योहार पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। ईदुलजुहा की नमाज को लेकर मुस्लिम भाइयों में बेहद उत्साह नजर आया। उत्साह के चलते ईदगाह में नमाजियों की काफी तादाद में भीड़ उमड़ी। बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना अकबर अली व छोटी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना उमर ने अदा करवाई। मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा कि केवल जानवर की कुर्बानी देना ही ईद का मकसद नहीं है बल्कि अपने दिलों से हसद, बुग्ज़, किना और हर तरह की बुराई को कुर्बान करने का नाम ही ईद-उल-अजहा है। नमाज के बाद इमाम की ओर से खुतबा पढ़ा गया। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने रब की बारगाह में देश में अमनो-चैन व खुशहाली की दुआ की। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने अपने घरों में अल्लाह की बारगाह में कुर्बानी पेश की। दिनभर मुबारकबाद व दावतों का दौर चलता रहा। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम भाई सुबह से शाम तक गरीब व जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए।