168 वें दिन भी धरना जारी : पानी की पूर्ति नहीं नहर मिले, पानी के बिना खेती,व इलाका उजडरहा है
168 वें दिन भी धरना जारी : पानी की पूर्ति नहीं नहर मिले, पानी के बिना खेती,व इलाका उजडरहा है

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सुनिल चाहर की अध्यक्षता में आज 168 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर विभिन्न गाँव गाँव से आ रही महिला शक्ति ने कृष्णा शास्त्री की अगुवाई में बताया कि पानी के बिना हम दुखी हैं। सरकार को हमे नहर देकर जीवन बचाने का सफल यत्न करना चाहिए। शेखावाटी क्षेत्र में जनजीवन पानी की महामारामारी से अस्तित्व ही समाप्ति के कगार पर आ चूका है इतने बड़े क्षेत्रफल व भूभाग की शुद सरकार का नहीं लेना लापरवाही तो है ही बल्कि हठधर्मिता भी सामने खडी़ दिखती है।
हमारी शेखावाटी प्यासी, खेतीबाड़ी, सिंचाई से वंचित होकर बेरोजगारी, भूखमरी, निठल्ले पन के धक्के चढ गई है जिसके कारण पानी की भी चोरियां होने लगी हैं। कृषि नहीं होने से यहाँ की युवापीढ़ी चोरी, बदमाशी, डकैती, अपहरण व गुण्डागर्दी के धक्के चढती जा रही है। किसानों ने यमुना नहर आन्दोलन के रास्ते पानी की पूरजोर मांग करते हुए आज छ:महीने होने जा रहे हैं सरकार नहीं चेती है और किसानों का आक्रोश दिन ब दिन बढता जा रहा है। नहर बिना पिछे नहीं हटेंगे।
धरने पर आज जिला महामन्त्री मदनसिंह,तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष महेश चाहर जिलाउपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण, पुरुषोत्तम शर्मा, सुनहरी देवी, पूजा, नेहा चाहर, हेमन्त, जयन्त चौधरी, प्रतापराव, करण कटारिया, अनुप वर्मा, मीना देवी, जीविका, वंशिका, कपिल, हर्षित, नीरज, सौरभ सैनी, सीताराम, प्रभराम, उमेदसिंह मान, जगमाल सिंह, रामप्यारी, सन्तोष व धोळी गुवारिया जयसिंह आदि उपस्थित रहे।