[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार:चोरी और जेबतराशी की फिराक में थे, पुलिस को हरियाणा नंबर की गाड़ी देखकर हुआ शक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार:चोरी और जेबतराशी की फिराक में थे, पुलिस को हरियाणा नंबर की गाड़ी देखकर हुआ शक

सांसी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार:चोरी और जेबतराशी की फिराक में थे, पुलिस को हरियाणा नंबर की गाड़ी देखकर हुआ शक

चूरू : जिले की भालेरी पुलिस की सजग गश्त के चलते चोरी और जेबतराशी की वारदात को अंजाम देने वाली सुनील सांसी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक कार भी जब्त की है। आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में चूरू, सरदारशहर, भालेरी और राजगढ़ में भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी और जेबतराशी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया- रविवार को गश्त के दौरान काकलासर पहुंचे थे। जहां कुणसीसर जाने वाले रास्ते पर एक हरियाणा नंबर की कार जा रही थी। पुलिस को कार संदिग्ध लगने पर कार को रूकने का इशारा किया। मगर कार में सवार युवक कार को भगाने लगा। इसी दौरान चलती कार से एक युवक कूदकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम नारनोद हिसार हरियाणा निवासी कुलदीप सांसी (31) बताया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया- उसका एक साथी कार में है, जिसके साथ यहां आया था। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

पुलिस ने कार का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई। इसी दौरान खण्डवा के पास एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की ओर से पकड़े गए युवक ने इसकी पहचान की। जिस पर पुलिस ने सड़क पर खड़े युवक को गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम नारनोद हिसार हरियाणा निवासी सुनील सांसी बताया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि वह कार लेकर जिले में सोने-चांदी की चोरी व जेबतराशी की वारदात को अंजाम देने आए थे। मगर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, भींवाराम व रणवीर सिंह शामिल हैं।

पहले गए थे सरदारशहर
प्राथमिक पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह पहले कार लेकर सरदारशहर गए थे। जहां पुलिस घूम रही थी। पकड़े जाने के डर से गांव का रास्ता पकड़कर भीड़ वाले स्थान पर जेबतराशी और सोने-चांदी के जेवर की चोरी करने की फिराक में थे। वहां से राजगढ़ होते हुए हिसार वापिस चले जाते।

पीथीसर के पास गली में खड़ी मिली कार
थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया- दोनों बदमाशों की ओर से काम में ली गई कार गांव पीथीसर के पास गली में खड़ी मिली है। दोनों बदमाश के पास न तो कार की चाबी मिली और ना ही कोई दस्तावेज मिला। इसके चलते पुलिस ने कार को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।

Related Articles