कोटा : वॉट्सऐप नंबर पर लड़कियों की डीपी (प्रोफाइल फोटो) लगाकर लोगों को अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को कोटा जिले की सांगोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो कॉल के बाद ब्लैकमेल कर रकम ऐंठते थे।
सांगोद थाना SHO हीरालाल में बताया- गिरफ्तार आरोपी जुनैद मेव (25) व वारिस मेव (23) सोरपुर पट्टी,सीकरी जिला डीग के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में भाई हैं। उनके पास से 5 मोबाइल बरामद किए हैं।
11 जून को बपावर कला थाने (कोटा) में पीड़ित ने शिकायत दी थी। रिपोर्ट में बताया- 9 जून की रात 9 बजे मोबाइल पर एक लड़की का वीडियो कॉल आया। उसने वीडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड कर लिया और वॉट्सऐप नंबर पर वीडियो भेजा।
वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में नकली पुलिस अधिकारी बनकर कर कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए रुपए की डिमांड की। गूगल पे से पेमेंट डालने को कहा।
शिकायत पर आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया। नम्बरों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। आरोपियों की लोकेशन सीकरी थाना जिला डीग मिली। इसके बाद डीग एसपी से सम्पर्क किया। डीग पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा जा सके।