[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में ईद पर चीफ काजी बोले-असल कुर्बानी दुश्मनी की:कहा- बुराइयों और लालच को दूर करके ही जानवर पर छुरी फेरें, किसी के साथ जुल्म ना करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में ईद पर चीफ काजी बोले-असल कुर्बानी दुश्मनी की:कहा- बुराइयों और लालच को दूर करके ही जानवर पर छुरी फेरें, किसी के साथ जुल्म ना करें

जयपुर में ईद पर चीफ काजी बोले-असल कुर्बानी दुश्मनी की:कहा- बुराइयों और लालच को दूर करके ही जानवर पर छुरी फेरें, किसी के साथ जुल्म ना करें

जयपुर : आज ईद उल-अजहा मनाई जा रही है। राजस्थान में सुबह नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी। जयपुर स्थित जामा मस्जिद में सुबह 6:15 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अदा करवाई।

इस दौरान चीफ काजी खालिद उस्मानी ने हिंदू-मुस्लिम को ईद की बधाई और मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा- ईद हमारे लिए कुर्बानी का पैगाम लाती है। असल कुर्बानी इंसान को बुराइयों की, ख्वाहिश की, लालच की, मतलब की, दुश्मनी की है। जिन्हें दूर करके आदमी फिर अपने जानवर पर छुरी फेरे।

उन्होंने कहा- इससे पहले अपने दिल की बुराइयों को खत्म करें। अपने मोमिन भाई के साथ मोहब्बत का सुलूक करें। ईमानदार रहे। कोई किसी का पैसा ना खाएं। कोई किसी के साथ जुल्म ना करें। जो झूठा है, वो मोमिन नहीं हो सकता। जो मोमिन है, वो झूठा नहीं हो सकता। धोखा देना वाला हममें से नहीं हो सकता। हम सभी भाइयों से कहेंगे कि इस ईद से अपने जीवन को बदलें।

दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में जुटे समाज के लोग।
दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में जुटे समाज के लोग।

खाल को लेकर साजिश की ओर इशारा

उन्होंने कहा- हमने दूसरा बड़ा पैगाम दिया है कि हिंदुस्तान के अंदर बकरे की खाल को 30 से 50 रुपए तक खरीदकर काट-काट कर दफन करते हैं। यह एक बड़ी साजिश है। मैं अपने तमाम पैसे वाले भाइयों से अपील करूंगा कि वो जमा हों। एक राय कर फैक्ट्री कायम कर ऐसा काम शुरू करें कि इन खालों को खरीदकर उनकी सफाई करके एक्सपोर्ट किया जाए। इससे हमें व्यवसाय भी मिलेगा। हमें सस्ती कीमत पर खालें मिलेंगी। हम दुश्मन की साजिशों से बचेंगे। यह मेरा सबसे बड़ा पैगाम है।

ईदगाह पर हुई नमाज में बच्चे भी शामिल हुए।
ईदगाह पर हुई नमाज में बच्चे भी शामिल हुए।

विधायक ने दी बकरा ईद की मुबारकबाद

विधायक रफीक खान ने कहा- प्रदेशवासियों को ईद उल-अजहा की मुबारकबाद देता हूं। यह त्याग का मैसेज है। कुर्बानी का मैसेज है। उसी मैसेज के साथ पूरी कम्युनिटी ईद का त्योहार मनाती है। सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद व बधाई देता हूं। बरसों बाद जयपुर शहर में ऐसा मौका आया है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी ही ईद भाईचारे से मनती रहेगी। पूरे देश में ईद पर एक मैसेज दिया गया। दुआ मांगी कि देश में शांति रहे। नफरत की गुंजाइश ना हो। हर जगह मोहब्बत की दुकान खोली जाए। इस मैसेज के साथ मैं सभी लोगों को ईद की बधाई और मुबारकबाद देता हूं।

Related Articles