इस्लामपुर में अघोषित बिजली कटौती ने बरपाया कहर, ग्रामीणों में रोष
इस्लामपुर में अघोषित बिजली कटौती ने बरपाया कहर, ग्रामीणों में रोष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में इन दिनों हो रही अत्यधिक बिजली कटौती से आमजन खासा परेशान नजर आ रहा है। विभाग की ओर से जब चाहे तब बिजली की कटौती कर ली जाती है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना दिन व रात में लगभग 5 से 6 घंटे बिजली कटौती की जा रही है जिससे गर्मी की शिद्दत में ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार व लंबे समय तक हो रही बिजली कटौती से पेयजल सप्लाई की व्यवस्था भी चरमरा गई है जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की है।