विभिन्न समस्याओं को लेकर सरपंच ने सांसद ओला को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न समस्याओं को लेकर सरपंच ने सांसद ओला को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : ग्राम पंचायत इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार सांसद बृजेंद्रसिंह ओला से मिले व उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया और सांसद बनने पर उन्हें बधाई दी। सरपंच मनियार ने गांव के विकास के लिए सांसद ओला से विस्तृत चर्चा की। सरपंच ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद ओला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरपंच ने ओला से मुमताज कुरैशी के घर से मनीराम जाट के घर की ओर नाला निर्माण, कमरु कुरेशी के घर से सीसै. गर्ल्स स्कूल की और नाला निर्माण, ईशाक लुहार के घर से आगनबाड़ी की ओर इंटरलॉक सड़क, खेल मैदान में ट्रैक व स्टेडीयम का निर्माण, कब्रिस्तान में हाईमास्क लाईट, अलादीन कुरैशी के घर के पास ट्यूबवेल निर्माण, इब्राहीम काजी के घर से बगीची रोड़ तक इंटरलॉक सड़क, स्वामियों की ढाणी से रतनशहर तक डामर सड़क बनवाने, रतनशहर रेल्वे स्टेशन पर कोटा-हिसार ट्रेन ठहराव नहीं हो रहा है जिससे सभी क्षेत्रवासियों को झुंझुनूं या चिडावा स्टेशन पर जाना पडता है और रिजर्वेशन खिड़की नहीं होने के कारण भी झुंझुनूं या चिडावा जान पड़ता है। रतनशहर रेलवे स्टेशन पर व कोटा-हिसार ट्रेन का ठहराव व रिजर्वेशन खिड़की खोलने सहित विभिन्न समस्याओं से सांसद ओला को अवगत करवाया ओर समस्याओं के समाधान की मांग की। सांसद ओला ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।