[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ की प्रथम ब्लड बैंक में 217 ने किया रक्त दान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ की प्रथम ब्लड बैंक में 217 ने किया रक्त दान

"नवलगढ़ के प्रथम ब्लड बैंक का भव्य शूभारंभ"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे के श्री हरि हॉस्पिटल में 14 जून शुकवार को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया जो नवलगढ़ की प्रथम ब्लड बैंक है जिसमे प्रथम रक्तदान शिविर था शिविर की शुरुवात नवलगढ़ तसीलदार कुलदीप भाटी ने रक्तदान कर की इस मोके पर समाज सेवी कैलाश चोटिया, डॉ दयाशंकर जांगिड, मुरली मनोहर चोबदार, यूनियन बैंक शाखा मेनेजर सुभाष सैनी, अशोक पेंटर, पार्षद अदनान खत्री उपस्तिथ रहे।

समाज सेवी कैलाश चोटिया ने कहा की यह नवलगढ़ के लिए बहुत बड़ी सोगात है कि नवलगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना हुई और हरी हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश सैनी व प्रबन्धक अमित सैनी को ब्लड बैंक की स्थापना के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

श्री हरी हॉस्पिटल के प्रबंधक अमित सैनी ने बताया की रक्तदान शिवर में युवाओ मे काफी उत्साह रहा लोगो ने अपनी नवलगढ़ की ब्लड बैंक में रक्त दान करने से ख़ुशी की लहर थी। अमित सैनी ने कहा की में समस्त क्षत्रवासियों का आभार व्यक्त करता हु, जिन्होंने इस रक्तदान शिवर में प्रत्यक्ष व अप्रत्येक्ष रूप से सहयोग किया।

इस शिवर में नवलगढ़ की प्रथम ब्लड बैंक श्री हरी ब्लड बैंक ने ब्लड बैंक प्रबंधक अशोक पूनिया व डॉ सुरेन्द्र कजला के नेतृत्व में रक्त सगरण किया इस मोके पर नवलगढ़ ए सी ई एम हवाई सिंह जी ने रक्त दान किया व शिक्षक डॉ जे.पी कडवासरा ने 68वीं बार रक्त दान किया

Related Articles