तीन साल से कोर्ट के चक्कर लगा रही महिला को पुलिस ने दिलाया न्याय
तीन साल से कोर्ट के चक्कर लगा रही महिला को पुलिस ने दिलाया न्याय

बड़ागांव : तीन साल से अपने हक के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रही महिला को बड़ागांव चौकी पुलिस ने हक दिलवाया। जानकारी के अनुसार सुनीता बाई पति स्वर्गीय बालकृष्ण सुमन ने पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी से गुहार लगाई।
सुनीताबाई ने पुलिस को बताया कि मेरे पति की मृत्यु 3 वर्ष से पहले हुई। मेरे पति के तीन भाई और हैं जिन्होंने हमें जमीन जायदाद में हिस्सा देने से मना कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलीप कटारा द्वारा गंभीरता से लेते हुए विधवा सुनीता बाई को उसकी जमीन का हक दिलवाले के लिए परिवार वालों से चर्चा की गई। परिवार वालों को समझाया गया। इसके बाद परिवार वाले समझ गए। सुनीता बाई को तीन साल बाद अपनी जमीन का हक मिला। चौकी प्रभारी कटारा ने बताया कि तीन दिन पहले सुनीता बाई की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हमने परिवार वालों को एक साथ बैठाकर समझाइश दी। इस पर खुशी-खुशी परिवार जनों ने जमीन का आपस में बंटवारा कर लिया है।