केसीसी टाउनशिप के अंबेडकर पार्क में लगाए पौधे
केसीसी टाउनशिप के अंबेडकर पार्क में लगाए पौधे

खेतड़ी : केसीसी टाउनशिप के डॉ. अंबेडकर पार्क में पौधरोपण किया गया। ईश्वर सिंह मेघवाल के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमी लोगों की उपस्थिति में पौधे लगाए गए। इस मौके पर कॉपर फाइनेंस मैनेजर एसएस दहिया, वीके इंद्रा, हरमेंद्र चनानिया, रमेश मेघवाल पार्वती देवी, राकेश कुमार, सुमित कुमार, दुलीचंद, मनीष कुमार, जगदीश प्रसाद गर्वा, कपिल सूनिया, विवान, रक्षिता, सेठी कुमार आदि लोग मौजूद थे।