[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धनूरी पुलिस थाने के सामने स्टेट हाईवे पर हटवाए ब्रेेकर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलसीसरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धनूरी पुलिस थाने के सामने स्टेट हाईवे पर हटवाए ब्रेेकर

धनूरी पुलिस थाने के सामने स्टेट हाईवे पर हटवाए ब्रेेकर

अलसीसर : झुंझुनूं से सादुलपुर मार्ग पर धनूरी पुलिस थाने के सामने स्टेट हाईवे पर बनाया गया डबल स्पीड ब्रेकर मगंलवार को हटवा दिय गये । ब्रेकर हटने से राहगीरी ने राहत की सांस ली है । सडक़ पर पुलिस के बैरीकेड लगे हुए हैं। ज्यादा बड़े ब्रेकरों की वहां पर जरूरत नहीं थी। पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति का कहना है कि जिस सडक़ पर रोजाना प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री से लेकर विधायक,सांसद सब लोग गुजर रहे थे। लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। मलसीसर के पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति ने राजस्थान सपर्क पोर्टल पर ब्रेकर हटवाने की शिकायत दर्ज करवाई थी ।

इनका कहना है-

पुलिस थाना धनुरी चैक पोस्ट पर ब्रेक्रर थे,जो टीम को भेज कर हटावा दिए गए है। – बहादुर सिंह,परियोजना निदेशक सीकर

Related Articles