[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करौली में आदिवासी मूकबधिर नाबालिग से दरिंदगी के विरोध में सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

करौली में आदिवासी मूकबधिर नाबालिग से दरिंदगी के विरोध में सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

करौली में आदिवासी मूकबधिर नाबालिग से दरिंदगी के विरोध में सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मंडावा : आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनूं व मंडावा उपखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुभाष चंद्र कुल्हरि को ज्ञापन दिया है। इसमें करौली जिले में आदिवासी मूकबधिर नाबालिग लड़की के साथ की गई दरिंदगी का विरोध करते हुए किया गया है उसे न्याय दिलवाने की मांग की गई है। बताया है कि पीड़ित बालिका द्वारा विशेषज्ञ टीम के सहयोग से आरोपी की पहचान कर लेने के बावजूद इस मामले में राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन मौन है।

अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता के परिजनों को डराया धमकाया जा रहा है। उन लोगों को मजबूरन जयपुर में धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में घटना की त्वरित व निष्पक्ष जांच करवाने तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। अन्यथा मजबूरन आदिवासी मीणा समाज को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन बालूराम मीणा उत्तरासर, सुरेंद्र मीणा भोजासर, शिशुपाल सिंह मीणा चकवास, ओमप्रकाश मीणा चकवास, तेजप्रकाश मीणा चकबास, दयानंद मीणा सीगड़ा, अमरचंद मीणा हेतमसर, अमित मीणा बाजीसर, ओमप्रकाश मीणा हंसासरी, बनवारी लाल बाजीसर, दिलकिशोर बाजीसर, नथमल चोपड़ा मंडावा, कपिल देव आर्य मंडावा, बंटी मीणा भोजासर, आदित्य मीणा बाजीसर, एडवोकेट धर्मवीर मीणा झुंझुनूं, अभिषेक मीणा बाजीसर आदि समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles