[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेंटिस्ट ने 150 से ज्यादा लोगों से छुड़वाया तंबाकू व धूम्रपान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

डेंटिस्ट ने 150 से ज्यादा लोगों से छुड़वाया तंबाकू व धूम्रपान

डेंटिस्ट ने 150 से ज्यादा लोगों से छुड़वाया तंबाकू व धूम्रपान

बिसाऊ : कस्बे के सेठ रामगोपाल जटिया राजकीय अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ. श्रीराम खन्‍ना 150 से ज्यादा लोगों से तंबाकू, गुटखा धूम्रपान छुड़वा चुके हैं। डॉ. खन्‍ना ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 15 से 20 दंत रोग आते हैं। तंबाकू, गुटखा, धूम्रपान आदि के दुष्प्रभाव व इनसे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए अस्पताल में शिविर भी लगाए जाते हैं।

डॉ. खन्‍ना अस्पताल में आने वाले दंत रोगियों को गुटखा, धूम्रपाल, तंबाकू आदि सेवन नहीं करने की सलाह देकर शपथ दिलवा कर दवा लिखते हैं। अस्पताल में बिसाऊ सहित महनसर, गांगियासर, ढीलसर, निराधनु, शेशू, दुलचास, पिलानी खुर्द आदि गांवों से दंत रोगी आ रहे हैं।

Related Articles