जाबासर की शबीना ने नीट में प्राप्त किए 700 अंक
जाबासर की शबीना ने नीट में प्राप्त किए 700 अंक

जाबासर : नीट परीक्षा परिणाम में जाबासर की शबीना बानू ने 720 में से 700 अंक प्राप्त कर कायमखानी समाज में इतिहास रच दिया। शबीना ने बताया कि उसने सीकर रहकर तैयारी की थी। अपने दूसरे प्रयास में वह सफल रही।शबीना के मोहम्मद असलम भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कप्तान है। मां नसरीन बानू गृहिणी हैं। बड़ी बहन सना खान आर्मी मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस कर रही है। शबीना ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, दादा दादी, माता पिता और बड़ी बहन को दिया।