हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप जब्त:चिड़ावा में वन विभाग ने की कार्रवाई, मामला दर्ज
हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप जब्त:चिड़ावा में वन विभाग ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

चिड़ावा : हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन में खिलाफ वन विभाग का विशेष अभियान जारी है। इसी के तहत चिड़ावा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। वन विभाग की झुंझुनूं और चिड़ावा रैंज की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप जब्त की। इनके ड्राइवर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीमों ने डीएफओ बीएल नेहरा के निर्देशन में फ्लाइंग रैंजर अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में पिलोद चैक पोस्ट पर सुबह चार से छह बजे तक सघन नाकाबंदी की। जिसमें पिलानी की तरफ से दो पिकअप आती नजर आई । जिसे रोककर तलाशी ली तो दोनों में खेजड़ी और नीम की करीब 60 क्विंटल हरी लकड़ियां भरी थी। वन विभाग की टीम ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर ड्राइवर दुलीचंद जीणी और भागीरथ पाथडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।