इस्लामपुर में आंधी से गिरी छत की दीवार, टीनशेड उखड़ा
इस्लामपुर में आंधी से गिरी छत की दीवार, टीनशेड उखड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : क्षेत्र में गुरुवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। लगभग रात 8:30 बजे तेज धूलभरी आंधी चलने लगी और देखते ही देखते आंधी ने तूफान का रूप ले लिया। तेज आंधी और तूफान का सिलसिला लगभग आधा घंटे तक जारी रहा। तूफान के चलते बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तूफान से मोहल्ला व्यापारियान में शाहिद लोहार के घर पर बना टीनशेड उड़ गया वहीं मोहल्ला सौदागरान में अहसान बैग के घर में मकान के छत की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय दीवार गिरी उस समय घर के आंगन में कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। धूलभरी आंधी से मकानों और दुकानों में मिट्टी की मोटी परत जम गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। दुकानों में सुबह-सुबह दुकानदार और घरों में महिलाएं दिनभर साफ-सफाई करने में लगी रही।