मलसीसर : मलसीसर अखिल भारतीय किसान सभा ने यमुना नहर, बकाया मुआवजा व बीमा क्लेम की मांग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील महासचिव अरविन्द गढ़वाल ने बताया कि रबी 2022-23 का बकाया मुआवजा किसानों को देने, यमुना जल समझौता लागू करते हुए शेखावाटी को उसके हिस्से का पानी जल्द से जल्द देने के लिए धरातल पर काम शुरू करने, किसानों का 2023 खरीफ का बीमा क्लेम जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
किसान सभा उपाध्यक्ष देवकीनंदन बसेरा ने कहा कि मुआवजा जिन किसानों को नहीं मिला उनको तुरंत मुआवजा तथा किसानों को खरीफ 2023 का क्लेम सरकार तुरंत जारी नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। तहसील उपाध्यक्ष महिपाल बाबल ने कहा की नहर के नाम पर किसानों को बार-बार सरकार गुमराह कर रही है। धरातल पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। किसान लगातार 6 महिने से आंदोलन कर रहे हैं। अब नहर के लिए किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान महिपाल बाबल, देवकीनंदन बसेरा, अरविन्द गढ़वाल, आशीष खारिया, विकास प्रजापति, निर्मल प्रजापत मौजूद रहे।