नवलगढ़ : खिरोड़ की तन में स्थित मीलों की ढाणी जोहड़ में नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा तो पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही होगा। लेकिन मृतक युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने शव को परसरामपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस बारे में चेलासी निवासी मृतक के पिता शमशेर कायमखानी ने गोठड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार उसका 25 साल का बेटा शहबाज उर्फ धोलू गुरुवार रात सवा नौ बजे के करीब अपनी बाइक से घोड़ी के पैसे लेने के लिए अपने साथी चेलासी निवासी संदीप मेघवाल को साथ लेकर मीलों की ढाणी की तरफ गया था। इसी दौरान रास्ते में एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी आई और उनकी बाइक को रुकवा लिया। गाड़ी से अज्जू कल्याण नाम का लड़का उतरा और उनसे मारपीट करने लगा।
मारपीट होती देख शहबाज मौके से भाग गया। आरोपी ने संदीप को गाड़ी में डाल लिया और धोलू को वापस बुलाने के लिए संदीप से फोन करवाया। कुछ देर बाद संदीप के पास शहबाज का फोन आया कि स्कूल के निकट से बेरी वाले रास्ते में आ जा। फिर संदीप बताई गई जगह पर गया तो वहां पर धोलू नहीं मिला और ना ही फोन लगा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
मृतक के परिजनों ने कहा है कि जब तक हत्या के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक वे शव नहीं लेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में चैलासी व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। धोलू के पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी उसके पुत्र शहबाज उर्फ धोलू को पकड़ कर गाड़ी में डालकर मीलों की ढाणी जोहड़ में ले गए और उसके साथ मारपीट की। फिर गले में तौलिया डालकर नीम के पेड़ पर लटका दिया। उसके गले में जो तौलिया था वो उसका नहीं था। अज्जू व उसके पांच- छह साथियों ने उसे मारकर पेड़ से लटका दिया। धोलू की पीठ पर चोट के निशान भी हैं।
शहबाज घोड़ी रखता था और शादियों में घोड़ी भेजता था। गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिली है। शुक्रवार की सुबह ही ग्रामीणों ने धोलू का शव नीम के पेड़ के लटका हुआ देखा था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। संदीप को साथ ले गया था धोलू : शहबाज उर्फ धोलू के दोस्त चेलासी निवासी संदीप ने बताया कि गुरुवार रात धोलू ने फोन किया कि घोड़ी के पैसे लेने के लिए खिरोड़ चलना है। कुछ देर बाद धोलू अपनी बाइक लेकर संदीप के घर चला गया।
इसके बाद दोनों रवाना हो गए। खिरोड़ पहुंचने के बाद धोलू ने मोहनवाड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते में जाने के लिए बोला। कच्चे रास्ते पर कैंपर गाड़ी खड़ी देख धोलू ने बाइक वापस को घुमाने के लिए कहा तो जल्दबाजी में संदीप और बाइक नीचे गिर गए। बाइक गिरते ही धोलू मौके से भाग गया। इसके बाद गाड़ी में सवार पांच-छह युवकों ने संदीप को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। उसे गाड़ी में डाल लिया। मोबाइल का लॉक खुलवाकर धोलू को फोन करने के लिए कहा। धोलू को फोन बंद था। थोड़ी देर बाद खुद धोलू का फोन आया तो बोला कि वह तो निकल गया तू आजा। फिर थोड़ी देर बाद दोबारा बात हुई तो धोलू ने संदीप को बेरी की स्कूल के निकट आने के लिए बोला। आरोपियों ने मारपीट के बाद संदीप को बाइक दे दी और सुबह उसके घर पर आने के लिए बोला।
रात को 12 बजे तक संदीप ने धोलू को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। धोलू के नहीं मिलने पर संदीप रात 12:30 बजे के करीब घर वापस आ गया। संदीप ने यह पूरा घटनाक्रम अपने दोस्तों को भी बताया। अब बड़ा सवाल यह है कि आरोपियों ने संदीप के साथ मारपीट क्यों की। धोलू को मौके पर बुलाने के लिए क्यों कहा। धोलू व आरोपियों के बीच क्या कोई रंजिश है, ऐसे बहुत सारे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को ढूंढने हैं।