राजस्थान में मोदी से ज्यादा शाह की सभा-रोड शो असरदार:पीएम का स्ट्राइक रेट 30 तो शाह का 86 प्रतिशत रहा; राहुल से ज्यादा प्रियंका ने सीटें दिलाईं
राजस्थान में मोदी से ज्यादा शाह की सभा-रोड शो असरदार:पीएम का स्ट्राइक रेट 30 तो शाह का 86 प्रतिशत रहा; राहुल से ज्यादा प्रियंका ने सीटें दिलाईं

लोकसभा चुनावों के परिणाम मंगलवार को आ गए। राजस्थान में बीजेपी ने 14 तो कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान 19 और 26 अप्रैल को हुए थे। भाजपा लगातार दो लोकसभा चुनावों से प्रदेश में बढ़त बनाए हुए थी। इस बार भी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से 25 में से 25 सीटें जीतने का टारगेट दिया हुआ था।
इसी को लेकर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा प्रदेश में सभाओं से लेकर रोड शो तक किए। मंगलवार को आए परिणाम से साफ हो गया कि प्रदेश में इस बार मोदी से ज्यादा शाह की सभाओं का असर रहा। दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी वापसी की तैयारियों में जुटी हुई थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने कमान संभाली। लेकिन, यहां भी राहुल गांधी की तुलना में प्रियंका गांधी की सभाओं का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा।
प्रदेश में मोदी से लेकर प्रियंका गांधी की सभाओं और रोड शो का कितना और कैसा असर रहा…पढ़िए ये रिपोर्ट…

पीएम मोदी से ज्यादा अमित शाह की स्ट्राइक रेट
प्रदेश में दोनों चरणों को मिलाकर पीएम मोदी ने 8 जनसभाओं और 1 रोड शो के जरिए प्रदेश की 10 सीटों को कवर किया था। इसमें परिणाम बताते हैं कि जिन 10 सीटों पर मोदी ने प्रचार किया। इसमें से बीजेपी ने केवल 3 सीटें जीती हैं। वहीं 7 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पीएम मोदी की सफलता का स्ट्राइक रेट केवल 30 प्रतिशत है।
पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कोटपूतली से अपने प्रचार की शुरुआत 2 अप्रैल को की थी। यह सीट बीजेपी ने काफी कम अंतराल करीब 1600 वोट से ही जीती है। वहीं अंतिम सभा पीएम मोदी की दूसरे चरण में 23 अप्रैल को टोंक-सवाईमाधोपुर के उनियारा में हुई थी। यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
अब बात अमित शाह की सभा और रोड शो को लेकर की जाए तो इनका असर ज्यादा रहा। अमित शाह ने प्रदेश में 7 जनसभाओं और 3 रोड शो के जरिए 7 सीटों पर प्रचार किया। इसमें से बीजेपी ने 6 सीटों में जीत दर्ज की। वहीं 1 सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अमित शाह की सफलता का स्ट्राइक रेट 86 प्रतिशत रहा।

राहुल गांधी की स्ट्राइक रेट जीरो, प्रियंका की 25 प्रतिशत
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रदेश में प्रचार की कमान संभाली थी। राहुल गांधी ने इन चुनावों में राजस्थान में केवल दो सभाएं की। उनकी एक जनसभा बीकानेर लोकसभा के अनूपगढ़ और दूसरी जोधपुर के फलोदी में हुई। यह दोनों सीटें कांग्रेस हार गई। ऐसे में राहुल गांधी की सफलता का स्ट्राइक रेट जीरो प्रतिशत रहा।
वहीं प्रियंका गांधी ने 3 जनसभाओं और 1 रोड शो के जरिए 4 सीटों को कवर किया था। इसमें से कांग्रेस ने 3 में हार और एक सीट पर जीत दर्ज की। ऐसे में प्रियंका गांधी की सफलता की स्ट्राइक रेट 25 प्रतिशत दर्ज की गई।

जेपी नड्डा का 50 फीसदी, सोनिया-खड़गे की जीरो स्ट्राइक रेट
बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रीगंगानगर लोकसभा के संगरिया और झालावाड़ में सभा की थी। इसमें से बीजेपी श्रीगंगानगर सीट हार गई। वहीं झालावाड़ में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
इसी तरह से सोनिया गांधी ने जयपुर और मलिल्कार्जुन खड़गे ने जयपुर और चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया था। इसमें कांग्रेस जयपुर और चित्तौड़गढ़ दोनों सीटें हार गई है। ऐसे में सोनिया और खड़गे की सफलता का स्ट्राइक रेट जीरो रहा।


राजस्थान में भाजपा ने 14 तो कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर जीत दर्ज की है।