[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 2 दुकानों से लाखों रुपए की चोरी, बाइक पर आए 3 चोर, तीसरी शॉप का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 2 दुकानों से लाखों रुपए की चोरी, बाइक पर आए 3 चोर, तीसरी शॉप का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं की

सीकर में 2 दुकानों से लाखों रुपए की चोरी, बाइक पर आए 3 चोर, तीसरी शॉप का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं की

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में आज सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए। तीन चोर बाइक पर सवार होकर चोरी करने आए थे। चोरों ने तीसरी दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीनों चोर कैद हो गए हैं। इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहली वारदात:

तबला गेट के पास संजय कुमार मुकेश कुमार की दुकान पर हुई। संजय कुमार ने बताया कि चोरों ने यहां पर शटर को तोड़कर अंदर रखे नोटों की गड्डियां सहित करीब 4 लाख रुपए चोरी करके ले गए। संजय कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर वह दुकान पहुंचे। यहां पर शटर टूटा हुआ मिला।

दूसरी वारदात:

पताशा की गली में बजरंग लाल की दुकान पर हुई। बजरंगलाल ने बताया कि वह रात को 9:45 बजे के करीब दुकान से गए थे। दुकान में करीब 35 से 40 हजार रुपए रखे हुए थे। सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है,साथ ही काउंटर भी बाहर पड़ा है।

अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS…

सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड चोर। तीन चोर बाइक लेकर चोरी करने के लिए आए थे।
सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड चोर। तीन चोर बाइक लेकर चोरी करने के लिए आए थे।
तबेला गेट के पास संजय कुमार मुकेश कुमार की दुकान के बाहर सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद मौजूद लोग।
तबेला गेट के पास संजय कुमार मुकेश कुमार की दुकान के बाहर सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद मौजूद लोग।
दुकानों के आस से पुलिस को सरिए और पाइप मिले हैं,अंदेशा है कि इन्हीं से शटर तोड़े गए।
दुकानों के आस से पुलिस को सरिए और पाइप मिले हैं,अंदेशा है कि इन्हीं से शटर तोड़े गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बजरंगलाल की दुकान के नजदीक ही दिनेश ट्रेडिंग कंपनी के ताले तोड़े गए, लेकिन यहां चोर चोरी नहीं कर पाए। इधर मामले में मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष महरिया का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नजर आ रहे हैं। आरोपियों की तलाश में टीम लग चुकी है।

बता दें कि आज जिन दुकानों में चोरी का प्रयास हुआ। वह कोतवाली पुलिस थाने से करीब 600-700 मीटर एरिया में ही है। इसके पहले चोरों ने 12 जुलाई को सीकर के सागर शोरूम में लाखों रुपए की चोरी की थी। इस मामले में भी पुलिस के हाथ आज तक खाली है।

Related Articles