बिना स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माण पर चला नगरपरिषद् का पीला पंजा
बिना स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माण पर चला नगरपरिषद् का पीला पंजा

चूरू : नगरपरिषद् की टीम ने सोमवार सवेरे सुभाष चौक पर ओमप्रकाश प्रजापत पुत्र ओंकारमल प्रजापत द्वारा बिना परिषद् की स्वीकृति के अवैध रूप से किए जा रहे व्यवसायिक (दुकान) के निर्माण को ध्वस्त किया।
नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि सुभाष चौक पर ओमप्रकाश प्रजापत पुत्र ओंकारमल प्रजापत द्वारा बिना परिषद् की स्वीकृति के अवैध रूप से रात्रि (रविवार) को (व्यवसायिक दुकान) का निर्माण कार्य किया जा रहा था। सोमवार की सुबह नगरपरिषद् चूरू टीम ने जेसीबी के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाये जाने की कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान नगरपरिषद् के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, कार्यवाहक सफाई सहायक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी, मुकेश कुमार, कार्यवाहक हल्का जमादार महेन्द्र एवं सफाई कार्मिक उपस्थित रहे।