एसपी बोले- तस्करी नहीं छोड़ोगे तो घर जरूर तोड़ेंगे:तस्करों के तीन मकानों पर चला बुलडोजर; 3 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा
एसपी बोले- तस्करी नहीं छोड़ोगे तो घर जरूर तोड़ेंगे:तस्करों के तीन मकानों पर चला बुलडोजर; 3 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा

श्रीगंगानगर : नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले चार तस्करों के तीन घरों पर बुलडोजर चलाया गया। तस्करों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर ये मकान बनाए थे। जहां कब्जा कर रखा था, उस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपए है। कार्रवाई श्रीगंगानगर में शुक्रवार को की गई। इस दौरान एसपी गौरव यादव ने नशा तस्करों को चेतावनी दी। कहा- तस्करी नहीं छोड़ोगे तो घर जरूर तोड़ेंगे।
एसपी ने बताया कि जवाहर नगर थाना इलाके के अशोक नगर बी मोहल्ले में आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया, सोमा छजगरिया पत्नी मंगल, उसका दामाद शेरा छजगरिया और शंटी छजगरिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखे थे। जिसे वे नशीले पदार्थों की तस्करी में काम में ले रहे थे। आरोपी इस जगह को नशे का स्टॉक करने, नशेड़ियों को जगह उपलब्ध करवाने के लिए काम में लेते थे।

उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने नगर परिषद की टीम के साथ शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपियों पर 22 मामले दर्ज
तस्करी में लिप्त चारों आरोपियों के खिलाफ श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर, सदर, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर और कोतवाली थाने में 22 मामले दर्ज है।

6 दिन में करोड़ों की प्रॉपर्टी से कब्जा हटाया
श्रीगंगानगर में इससे पहले 26 मई को सादुलशहर में आरोपी राजपुरा पिपेरन निवासी नवीन कुमार की करीब 50 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रीज किया गया था। 27 मई को जवाहर नगर इलाके में आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया की 1 करोड़ रुपए कीमत के कमरे पर बुलडोजर चलाया था। 29 मई को केसरीसिंहपुर में आरोपी हरीश कुमार के गांव 6वी धनुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया गया था।
30 मई को सादुलशहर थाना क्षेत्र में कृष्ण कुमार धुडिया के वार्ड नंबर 14 में अवैध निर्माण को तोड़ा गया था। उस जमीन की कीमत 50 लाख रुपए है। विक्की छजगरिया और उसकी बहन पूजा छजगरिया की वार्ड 18 में कब्जा गई 1 करोड़ रुपए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।