ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:एक कमरे की कीमत थी एक करोड़ रुपए, बना रखा था ड्रग स्टोर
ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:एक कमरे की कीमत थी एक करोड़ रुपए, बना रखा था ड्रग स्टोर
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर में ड्रग माफिया के अवैध निर्माण को पुलिस ने ढहा दिया। माफिया ने सरकारी व्यवसायिक भूमि पर अतिक्रमण कर कमरा बना रखा था। सोमवार को पुलिस ने नगर परिषद की टीम के सहयोग से सरकारी भूमि को मुक्त कराया।
इस सम्पति की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। ड्रग माफिया आकाश उर्फ बिल्ला यहां हेरोइन का कारोबार करता था। बिल्ला पर एनडीपीएस सहित नौ मामले दर्ज हैं।
शहर के मौसम विभाग रोड पर ड्रग माफिया आकाश उर्फ बिल्ला पुत्र किशन ने कॉमर्शियल भूमि पर कमरा बना रखा था। सोमवार सुबह 10 बजे शहर के जवाहर नगर थाना, सदर थाना, कोतवाली थाना और पुरानी आबादी थाने व पुलिस लाइन से जाब्ता और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जेसीबी से कमरे को ढहा दिया।
बिल्ला पर नौ केस दर्ज है
छजगरिया मोहल्ला निवासी बिल्ला पर एनडीपीएस के दो मामलों सहित नौ केस दर्ज है। जवाहर नगर थाना एसएचओ को सूचना मिली थी कि तस्कर बिल्ला ने अपने घर के पड़ोस में सड़क व सरकारी भूमि पर कब्जा कर कमरा बना रखा है। वह यहां लोगों को नशा परोसता है, साथ ही नशे का स्टोरेज भी करता था। सूचना तस्दीक करने पर तस्कर बिल्ला मीरा चौक से मौसम विभाग मुख्य रोड पर छजगरिया मोहल्ले में अपने घर के बगल में सरकारी भूमि पर कमरा बनाया था। एएसपी बी आदित्य के नेतृत्व में प्रोबेशनरी आईपीएस विनय कुमार डीएच, एसएचओ जवाहर नगर देवेंद्र सिंह व पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने किया था नोटिस जारी
एएसपी सिटी बी आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में ड्रग माफिया आकाश उर्फ बिल्ला को नोटिस जारी किया गया था। उससे इस कमरे के डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। जब वह निर्धारित समय तक डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करवा पाया तो मामला एसपी गौरव यादव के ध्यान में लाया गया। एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।