[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर की पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:पांच दिन पहले निकला था घर से, परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर की पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:पांच दिन पहले निकला था घर से, परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

जसरापुर की पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:पांच दिन पहले निकला था घर से, परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर के पावटा की पहाड़ी पर मिले शव की बुधवार को पहचान हो गई है। यह शव चनाना निवासी सतपाल (45) पुत्र नाथूराम रैगर का था। सतपाल पांच दिन पहले घर से निकला था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

खेतड़ी नगर थाने के एएसआई विजय कुमार भड़िया ने बताया कि मंगलवार सुबह मवेशी चराने वाले महेंद्र सिंह ने सूचना दी कि पावटा की पहाड़ी पर रास्ते के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान उसकी पहचान नहीं होने पर सोशल मीडिया व थानों में जानकारी देकर शिनाख्त के प्रयास किए गए।

सतपाल
सतपाल

जिसके बाद थाने में चनाना के कुछ लोग आए तथा उनके गांव का व्यक्ति गायब होने की जानकारी देकर शिनाख्त करवाने के लिए कहा। पुलिस ने राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को दिखाया तो उसकी पहचान चनाना निवासी सतपाल (45) पुत्र नाथूराम रैगर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सतपाल पहले टाइल्स का काम करता था। करीब ढाई साल से दिमागी हालत खराब होने पर घर ही रह रहा था। पांच दिन पहले वह घर से निकल गया, जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगने पर चौकी में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। सतपाल तीन भाइयों में पहले नंबर का है। छोटा भाई जगदीश व तीसरे नंबर का प्रदीप कुमार विकलांग है। मृतक के तीन बेटियां हैं तथा मृतक का पिता भी काफी साल पहले घर से निकल गया था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Related Articles