[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अब जयपुर की डबल डेकर ट्रेन का बदलेगा लुक:10 करोड़ से संवर रही हमारी ट्रेन, सीट, एसी यूनिट, टॉयलेट सब बदल रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अब जयपुर की डबल डेकर ट्रेन का बदलेगा लुक:10 करोड़ से संवर रही हमारी ट्रेन, सीट, एसी यूनिट, टॉयलेट सब बदल रहा

अब जयपुर की डबल डेकर ट्रेन का बदलेगा लुक:10 करोड़ से संवर रही हमारी ट्रेन, सीट, एसी यूनिट, टॉयलेट सब बदल रहा

जयपुर : जयपुर की सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में शुमार डबल डेकर ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में रेलवे 10.50 करोड़ रुपए में इसको संवार रहा है। ट्रेन के इंटीरियर, एक्सटीरियर के साथ टॉयलेट और सीट तक सब बदला जाएगा। यात्रियों को सीट ऊपर है या नीचे यह जानकारी भी कोच के बाहर ही लिखी मिल जाएगी। उधर, अब केंद्र और राज्य सरकार के विभाग भी ट्रेनों में अपनी योजनाओं के विज्ञापन करेंगे।

ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा और यादवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन में 1 एग्जीक्यूटिव और 13 चेयरकार कोच हैं, जिनका अजमेर स्थित वर्कशॉप में 10 दिन पहले टुकड़ों में ट्रेन का कायाकल्प शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत दो कोचों से की गई है। यात्री भार पर इसका असर न पड़े, इसलिए दिल्ली से 3 अतिरिक्त कोच मंगाए गए हैं।

प्रत्येक कोच पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे। जब दो कोच रेनोवेट होकर आएंगे, तब दूसरे कोच अजमेर भेजे जाएंगे। ऐसे में पूरी ट्रेन अगले साल जनवरी में नए कोच के साथ चलाई जाएगी। कोच में एसी यूनिट-पैनलिंग भी बदले जा रहे हैं। विनयल रैपिंग और पेंटिंग्स भी लगाई जाएंगी। हर कोच के बाहर सिटिंग अरेंजमेंट चार्ट भी लगाया जाएगा, जिससे पता लग जाएगा कि सीट ऊपर है या नीचे। अजमेर वर्कशॉप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के सभी 14 कोच की चरणबद्ध तरीके से दो-दो कोच का सेट बनाकर ओवर हॉलिंग की जाएगी।

हालांकि इस दौरान ट्रेन का संचालन बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा। बता दें कि जयपुर के पूर्व डीआरएम और रेलवे के सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने ही इस ट्रेन का डिजाइन तैयार किया था और वर्ष 2013-14 में जयपुर-दिल्ली के बीच संचालक शुरू हुआ था।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन
अब केंद्र और राज्य सरकार के विभाग भी ट्रेनों में अपनी योजनाओं के विज्ञापन करेंगे। ये काम निजी एजेंसी की बजाय सरकारी एजेंसी ही कर सकेंगी। इसके लिए रेल मंत्रालय और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन (सीबीसी) के बीच एमओयू हुआ है। हालांकि निजी कंपनियां भी ट्रेनों पर विज्ञापन कर सकती हैं। गौरतलब है कि डबल डेकर ट्रेन में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 56 और चेयरकार श्रेणी की कुल 910 सीटें हैं।

Related Articles