दोस्तों के पेरेंट्स कहते थे-मॉडलिंग करती है, बात मत करना:मिस राजस्थान बोलीं- कहते थे दूरी बनाकर रखो; छुप-छुप कर कॉल करते थे; अब मुझसे लेते हैं टिप्स
दोस्तों के पेरेंट्स कहते थे-मॉडलिंग करती है, बात मत करना:मिस राजस्थान बोलीं- कहते थे दूरी बनाकर रखो; छुप-छुप कर कॉल करते थे; अब मुझसे लेते हैं टिप्स
जयपुर : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 25 मई को मिस राजस्थान-20-24 का ग्रैंड फिनाले होगा। 22 मई को फिनाले एक्टिविटी के ओपनिंग एक्ट का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। इसमें मिस राजस्थान-2023 की क्राउन विनर और रनरअप मॉडल्स ने डिजाइनिंग के 28 स्टूडेंट के बनाए कलेक्शन को शोकेस किया।
इस दौरान इन मॉडल्स ने बताया कि फैशन इंडस्ट्री और ब्यूटी पैजेंट को आज भी कई परिवारों ने एक्सेप्ट नहीं किया है। जो लड़कियां इस फील्ड में काम करती हैं, उनसे कई बार परिवार के लोग और खास दोस्त भी दूर हो जाते हैं। सभी के पेरेंट्स सपोर्टिव नहीं होते हैं। वहीं खास दोस्तों के पैरेंट्स को लगता था कि हम मॉडलिंग फील्ड से हैं तो यह उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं है और हमारे से बात करने से मना करते थे। अब टाइटल जीतने के बाद उन दोस्तों के पेरेंट्स ग्रूमिंग टिप्स की बात करते हैं।
मिस राजस्थान 2023 का टाइटल जीतने वाली मॉडल्स ने पिछले एक साल में बदली अपनी लाइफ को हमारे मीडिया कर्मी के साथ शेयर किया। आप भी पढ़िए पूरी बातचीत…
UPSC की तैयारी कर रहे दोस्तों की फैमिली नहीं करने देती थी बात
मिस राजस्थान-2023 की क्राउन विनर वैष्णवी शर्मा ने बताया- 2023 में मैंने मिस राजस्थान का टाइटल जीता था। इस पेजेंट के बाद मेरे जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। सबसे पहले तो मेरे पेरेंट्स का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। फैशन फील्ड में काम करने के लिए शायद सभी के पेरेंट्स इतने ज्यादा सपोर्टिव नहीं होते हैं।
मेरे बहुत सारे दोस्तों के पेरेंट्स को लगता था कि मैं मॉडलिंग फील्ड से हूं तो यह उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में उनके पेरेंट्स मुझसे दूरी बनाकर रखते थे और अपने बच्चों को भी बात करने से मना करते थे। ऐसे में मेरे दोस्त मुझसे छुप-छुपकर बात करते थे। हालांकि जब मैंने पेजेंट जीता तो उनकी सोच में बदलाव आया। अपने स्टेट में मुझे काफी रिक्ग्नेशन मिला, जो मेरे लिए बेहद खास रहा। मेरा मानना है कि मिस राजस्थान एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो हर उस लड़की के ड्रीम को पूरा करता है, जो फैशन इंडस्ट्री के सपने देखती है।
वैष्णवी शर्मा ने बताया- मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। वहां बहुत सारे दोस्त है। वहां का माहौल आपको यूपीएससी से कनेक्ट कर देता है और कॉम्पिटेटिव माहौल से जोड़ देता है। वहां यही माइंडसेट रहता है कि सिविल सर्विसेज एग्जाम फाइट करना है। एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ जाने के बारे में ही सोचते हैं। फैशन जैसे फील्ड के बारे में कभी नहीं सोचते हैं। अब मेरे टाइटल जीतने के बाद और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आने के बाद वो भी इस तरफ ध्यान देने लगे हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। कई बार ग्रूमिंग टिप्स पर भी बात होती है।
मेरे भाई ने मुझे मोटिवेट किया, अब परिवार वाले भी सपोर्ट करते हैं
मिस राजस्थान-2023 की 6th रनरअप दिशा सिंह ने बताया कि 2023 से पहले मेरे पेरेंट्स इतने ज्यादा सपोर्ट नहीं करते थे। मेरा भाई ही हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। मिस राजस्थान के हर एक इवेंट पर पहुंचाने से लेकर मुझे मोटिवेट करने में भाई का अहम योगदान रहा है। जब मैं मिस राजस्थान के फाइनल में पहुंची और इसमें टॉप सिक्स विनर्स का हिस्सा रही तो उन्होंने भी मेरी सक्सेस को एक्सपेट कर लिया। आज वे भी खुश हैं कि मैं मिस राजस्थान की 6th रनरअप हूं।
पहले घरवालों को मेरी बहुत टेंशन हुआ करती थी, क्योंकि कोई भी इस इंडस्ट्री से वाकिफ नहीं थे। फिर मिस राजस्थान की उन्हें जानकारी मिली। इसके ऑर्गेनाइजर निमिषा मिश्रा, योगेश मिश्रा के सपोर्टिव नेचर को जाना तो आगे कभी कोई दिक्कत नहीं रही। उनको लगा कि बेटी हमेशा सेफ है।
डेंटिस्ट भी हूं तो लोगों की मुस्कान खास बनाती हूं
मिस राजस्थान में थर्ड रनरअप रहीं पल्लवी जोशी ने बताया कि मैं एक डेंटिस्ट हूं, लेकिन पैशन हमेशा से ही फैशन और मॉडलिंग रहा है। पेरेंट्स हमेशा से सपोर्टिव रहे हैं। उन्होंने कहा था कि तुम्हे अपने अकेडमिक्स पर फोकस रखना है, लेकिन यदि तुम्हें फैशन इंडस्ट्री के लिए तुम्हारे पैशन को फॉलो करना है, तब भी साथ खड़े हैं।
मिस राजस्थान की जर्नी के बाद उनका और भी सपोर्ट मिला। धीरे-धीरे मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ गया। इस पैजेंट की वजह से मैंने अपने दूसरा एरिया को भी डेवलप किया है। पल्लवी ने बताया कि आज एस्थेटिक डेंटिस्ट का भी अहम रोल है। मॉडलिंग में स्माइल को बहुत महत्व दिया जाता है। ऐसे में स्माइल मेकओवर के लिए भी लोग आने लगे हैं। इससे मेरा प्रोफेशनल बिहेवियर पर भी बदलाव आया है।
कैमरे के पीछे से आगे आने का सफर रहा खास
मिस राजस्थान में सेकेंड रनरअप रहीं ओर्जाला ने कहा कि जब मैं फिल्म इंस्टिट्यूट में पढ़ रही थी तो वहां कैमरे के पीछे ही काम किया है। लाइट एंड कैमरा को कैसे ऑपरेट करते हैं, उसके बारे में नहीं जानती थी। जब मैं पेजेंट में आई तो मैंने कैमरा को फेस करना सीखा और अपनी प्रजेंस को खास बनाना समझा। कैसे आपको बात करना आना चाहिए। यहां हमारा कंप्लीट मेकओवर हुआ है।
चाहे हेयर स्टाइल की बात हो या मेकअप की। आप किसी भी मिस राजस्थान की मॉडल को देखेंगे और वह किसी भी रूम में एंट्री करेंगी तो हर कोई उनकी तरफ देखेगा, यह असर सबसे खास होता है। यह उसकी प्रेजेंस का कमाल होता है। मैंने भी अपने आपको ऐसे ही ग्रूम किया है। जब आप क्राउन होल्ड करती हैं तो एक कॉन्फिडेंस भी आ जाता है। इन सभी चीजों ने कैमरा के पीछे से आगे आने के लिए तैयार किया है। वैसे बतौर फिल्म मेकर भी मेरी जर्नी शुरू होने वाली है। मैंने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और जल्द ही बतौर डायरेक्टर नजर आने वाली हूं।