झुंझुनूं : झुंझुनूं की साइबर टीम ने जोधपुर ग्रामीण बालेसर में दबिश देकर ठगी करने वाले एक ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। ई-मित्र संचालक ने झुंझुनूं के एक व्यक्ति के बैंक खाते में जुड़ी सिम को बंद करवाकर बैंक खाते से नया एटीएम जारी कर नेट बैंकिग द्वारा 12 लाख 31 हजार163 रुपये की ठगी की थी। व्यक्ति ने झुंझुनूं के साइबर थाने में इसका मामला दर्ज करवाया है। झुंझुनूं साइबर थाना अधिकारी रामखिलाड़ी ने बताया कि 20 मई को झुंझुनूं के रहने वाले एक व्यक्ति से 12 लाख 31 हजार 163 की ठगी की गई थी।
जिसके बाद व्यक्ति ने इसका मामला साइबर थाने में दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद झुंझुनूं साइबर पुलिस के साइबर थाना प्रभारी रामखिलाड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर जोधपुर ग्रामीण के बालेसर गांव पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने ई-मित्र संचालक जसराज पुत्र खियाराम उम्र 24 साल निवासी ब्राह्मणों की ढाणी बालेसर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी से पूछताछ और भी मामले सामने आ सकते हैं।