झुंझुनूं : पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा सड़क दुर्घटना में घायल को अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में रूककर घायल का इलाज करवाया। मामला झुंझुनूं का है।
गुढ़ा चूरू बाइपास की तरफ से अपने गांव गुढ़ा जा रहे थे। रास्ते में केंद्रीय विद्यालय के पास उन्हें सड़क पर दुर्घटना में घायल बाबू खान मिला। उन्होंने घायल बाबू खान पुत्र अयूब को अपनी गाड़ी में बिठाया और उपचार के लिए बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे।
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने अपने सामने बाबू खान का उपचार करवाया। गुढ़ा ने कहा कि यह एक संवेदनशीलता का विषय है कि कोई घायल सड़क पर हो और आप उसे अस्पताल तक ले जा सके तो जरूर ले जाएं। यह आम नागरिक का कर्तव्य और इसी कर्तव्य को मैंने भी आज निभाया ।
इसके साथ मैं यह अपील करता हूं कि हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए की दुर्घटना नहीं हो। बाबू खान पुत्र अयूब को अपनी गाड़ी से खुद लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे और युवक का इलाज करवाया।
उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। मैंने भी आज एक आम आदमी, आम नागरिक के इसी कर्तव्य को निभाया है।