जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर के नेतृत्व में बुधवार को खेतड़ी कस्बे में हुई चोरी का जल्दी से जल्दी खुलासा करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक खेतड़ी जुल्फीकार अली को सौंपा ज्ञापन।
पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने बताया कि खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 17 में एक मई को मनोज कुमार वर्मा के घर पर दिनदहाड़े चोरों ने चोरी को अंजाम दिया परन्तु पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ना तो दुर अभी तक चोरों का पता भी नहीं लगा पाई। जिसके कारण पीड़ित परिवार अवसाद में आ गया अतः पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्दी से जल्दी चोरी का खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दे चोरों को तत्काल गिरफ्तार करे।
ध्यान रहे एक मई को खेतड़ी कस्बे में दिन दहाड़े चोरी को अंजाम दिया था उस समय पीड़ित अपनी धर्मपत्नी के साथ जसरापुर गया हुआ था बच्चे स्कूल गए हुए थे जब बच्चे स्कूल से वापस आए तो घर के ताले टुटे हुए थे वह समान बिखरा पड़ा था। चोरी को अंजाम देने वालों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी परन्तु पुलीस प्रशासन अभी तक चोरी का कोई सुराग नहीं ढुंढ पाया। ज्ञापन देने वालों में सुनील, रमेश गुर्जर, सचिन, राजेश, नागरमल, शंकरलाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।