झुंझुनूं में दलित युवक की हत्या का मामला:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किया ट्वीट, ट्वीट कर भाजपा सरकार हमला बोला, कहा प्रदेश में पुलिस और सरकार कम होता इक़बाल का प्रतीक
झुंझुनूं में दलित युवक की हत्या का मामला:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किया ट्वीट, ट्वीट कर भाजपा सरकार हमला बोला, कहा प्रदेश में पुलिस और सरकार कम होता इक़बाल का प्रतीक

सूरजगढ़ : झुंझुनूं के बलोदा (सूरजगढ़) में शराब माफियाओं के द्वारा दलित युवक को रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को सुबह 10ः33 बजे X ट्विटर पर ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि झुंझुनूं में शराब माफियाओं द्वारा एक दलित युवक की पीट- पीटकर हत्या एवं उसका वीडियो बनाकर वायरल करना प्रदेश में सरकार और पुलिस के कमजोर होते का इकबाल का प्रतीक है।

आए दिन प्रदेशभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों पर अपराध तेजी से बढ़े है। इमेज मेकिंग में व्यस्त राजस्थान सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले। दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए काम करें। बता दें कि झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलोदा में 14 मई को शराब माफियाओं ने दलित युवक रामेश्वर का अपहरण कर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।