एसपी से मिली महिला:पति को तीन दिन से अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप, मदद की गुहार लगाई
एसपी से मिली महिला:पति को तीन दिन से अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप, मदद की गुहार लगाई

झुंझुनूं : एसपी साहब पुलिस ने मेरे पति को तीन दिन से हिरासत में ले रखा है। मिलने भी नहींं दे रहे है। थाने जाकर पूछताछ करते है तो धमकाकर वापस भेज देते है। यह फरियाद ढ़ांढरिया की सुनीता बुधवार को झुंझुनूं एसपी के पास लेकर पहुंची। सुनीता ने आरोप लगाया कि मण्ड्रेला पुलिस ने उसके पति को तीन दिन से अवैध तरीके से हिरासत में ले रखा है।
उन्हें मिलने भी नहींं दिया जा रहा है। मिलने जाते है तो मुकदमा लगाने की धमकी देते है। सुनीता ने बताया कि 18 मई को उनका गांव में पड़ोसी से झगड़ा हो गया था।
जिसके बाद पुलिस उनके पति रोहिताश को पकड़कर ले गई थी। अगले दिन छोड़ दिया। फिर 20 मई को दोबारा दो – तीन व्यक्ति सिविल ड्रेस में आए। खुद को पुलिस बताया और मेरे पति को दोबारा पकड़कर ले गए।
सुनीता ने बताया कि उसके बाद से ही पुलिस उनके पति को हिरासत में है। मिलने जाते है तो थाने से भगा देते है। मुकदमा दर्ज कर थाने में बंद करने की धमकी देते है।
रिपोर्ट भी नहीं लिख रहे है। सुनीता ने बताया कि उनका पति बीमार रहता है, घर में छोटे छोटे बच्चे है। अगर जुर्म किया है तो मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश करे। ताकि वे जमानत करवा सके।
मंड्रेला एसएचओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला से मारपीट का मामला 18 तारीख को दर्ज किया था जिसके बाद इनको आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। तीन दिन से गिरफ्तार वाली बात झूठ है।