ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप:टीवी टावर कॉलोनी की घटना, दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप:टीवी टावर कॉलोनी की घटना, दमकल कर्मियों ने बुझाई आग

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड पर टीवी टावर मोहल्ले में बिजली ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। देर रात को अचानक आग लगने की घटना से आसपास के लोग घबरा गए।
लोगों ने आग को काबू करने का प्रयास किया। लेकिन आग काबू में नहीं आई तो फिर नगरपालिका में सूचना कर फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। आखिरकार फायरब्रिगेड कार्मिकों ने आग पर काबू पाया।
वहीं, सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। इसके बाद बाद देर रात को बिजली व्यवस्था को अस्थाई रूप से शुरू किया गया। आज दिन में ट्रांसफॉर्मर बदला जाएगा।