मेघा ने आटर्स में 97.40 अंक हासिल किए
मेघा ने आटर्स में 97.40 अंक हासिल किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हर रोज की 5-6 घंटे पढ़ाई , सपना आईएएस बनने का झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे की डूमरा की घीसा की ढाणी रहने वाली मेघा ने आर्ट्स में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है । मेघा के पिता उम्मेद सिंह झुंझुनूं में माध्यमिक शिक्षा विभाग में एडीईओ के पद पर कार्यरत है माता सरकारी टीचर है । मेघा ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है । उन्होंने बताया कि वे रोज 5 – 6 घंटे पढ़ाई करती थी । स्टूडेंट्स को मोबाइल से दूर रहना चाहिए । पढ़ाई पर फोक्स करना चाहिए ।