राजस्थानी शिशु मन्दिर स्कूल ने रचा एक बार फिर इतिहास : प्राची सैनी ने हासिल किए 96.60%
राजस्थानी शिशु मन्दिर स्कूल ने रचा एक बार फिर इतिहास : प्राची सैनी ने हासिल किए 96.60%

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थानीय मोदी रोड़ स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिम विद्यालय की छात्रा प्राची सैनी पुत्री विष्णु सैनी ने कला वर्ग में96.60% अंक प्राप्त किए । निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में 100% शानदार परिणाम के साथ कला वर्ग में प्राची सैनी ने 96.60% अंक एवं विज्ञान वर्ग में. रितिका सैनी 93.20% रिषभ हिसारिया 92.20% प्रशाली चावला 92.60% विशाखा कुमावत 91.00% विशाल स्वामी 91.40% निहारिका कुमावत 90.80% रोनक 90.80 प्राप्त किए वाणिज्य वर्ग में साहिल सैनी ने 88.80% अंक प्राप्त किए 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 31 विद्यार्थी 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए । इस मौके पर अध्यक्ष डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, सचिव सज्जन कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, धनन्जय, श्रीवास्तव, श्रुति शर्मा, कमलेश शर्मा ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं बधाई दी ।