सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से
सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर में सीतसर बालाजी धाम मंदिर में आज से मंदिर के महंत पुजारी पुष्कर पारीक के सानिध्य में दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होगा। रवि पारीक ने बताया की धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत बालाजी की अखंड ज्योत ली जावेगी और अखंड रामायण का पाठ भी होगा इसी के साथ पंच कुंदीय यज्ञ के साथ साथ भजन कीर्तन भी होगा रवि पारीक ने बताया कि दूर दराज से आने वाले बालाजी के भक्तो के लिए रहने खाने पीने की नि शुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रसाद का विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।
धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं बाबूलाल पंसारी सुरेश कुमार शर्मा उम्मेद सिंह भलोटिया केतन सैनी अंकित शर्मा आलोक पारीक नरेश कुमार पारीक निकू पारीक सुनील कुमार गोव्ला महेंद्र कुमार रोहिल्ला निरंजन कुमार शर्मा विकाश पारीक मंगेज खटीक नटवर लाल संजय वाहिदपुरा अजय कुमार वाहिदपूरा श्रवण कुमार दिलोई नरेंद्र कुमार भांबू विजय कुमार राकेश कुमार बुडानिया राजेश कुमार आदि को शामिल किया गया है।