[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिस राजस्थान 2024 फिनाले वीक की हुई शुरुआत:7 दिनों तक चलेंगे इंटरनेशनल स्तर के ग्रूमिंग सेशन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डीटी कीर्ति जैन ने टॉप फाइनलिस्ट को बताया ​​​​​​​न्यूट्रीशन का महत्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मिस राजस्थान 2024 फिनाले वीक की हुई शुरुआत:7 दिनों तक चलेंगे इंटरनेशनल स्तर के ग्रूमिंग सेशन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डीटी कीर्ति जैन ने टॉप फाइनलिस्ट को बताया ​​​​​​​न्यूट्रीशन का महत्व

मिस राजस्थान 2024 फिनाले वीक की हुई शुरुआत:7 दिनों तक चलेंगे इंटरनेशनल स्तर के ग्रूमिंग सेशन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डीटी कीर्ति जैन ने टॉप फाइनलिस्ट को बताया ​​​​​​​न्यूट्रीशन का महत्व

जयपुर : फैशन की दुनिया में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को 25 मई का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। इस दिन राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के 26वे संस्करण की अपनी नई मिस राजस्थान 2024 मिलेंगी और इसका कांउटडाउन पूरे राजस्थान से सिलेक्ट की गई टॉप 28 गर्ल्स के हिल्टन जयपुर पहुंचने के साथ ही शुरू हो चुका है ।

मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, निमिषा मिश्रा व हिल्टन के जीएम राहुल भगत ने इंटरनेशनल पेजेंट की तरह गर्ल्स का भव्य स्वागत कैक काटकर किया। फ्यूजन ग्रुप, आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज व रूवी डिजिटल के सहयोग से आयोजित मिस राजस्थान स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इतिहास बना रहा है जहां प्रतिभागी गर्ल्स को इस वीकेंड में नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के एक्सपर्ट ग्रुंमिग कर रहे हैं । 14 दिन से गर्ल्स के लिए फिनाले के 2 सप्ताह के तहत विभिन्न इवेंट आयोजित किए गए। फिनाले वीक के प्रथम दिन रविवार को न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डीटी कीर्ति जैन ने अपने सेशन में न्यूट्रीशन के जरूरी टिप्स दिए।

इसमें कीर्ति जैन ने बताया कि भागती दौड़ती लाइफ में लोग हेल्दी फूड खाना व समय पर भोजन करना भूल गए हैं । समय पर खाना और पर्याप्त मात्रा में खाना शरीर के लिए बहुत जरूरी है और साथ ही कीर्ति जैन ने बताया। हेल्दी फूड इस तरीके से शरीर के लिए जरूरी है जिस तरीके से हवा और पानी। फैशन कोरियोग्राफर शाहरुख खान ने गर्ल्स को वॉक की बारीकियों से अवगत कराया। मिस राजस्थान 2024 का ग्रैंड फिनाले 25 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा। इसमें निवारण कॉलेज आफ डिजाइनिंग के 28 उभरते डिज़ाइनर अपना कलेक्शन शोकेस करेंगे। साथ ही फेमस फैशन डिजाइनर मंदाकिनी के प्रशांत कुमार पोद्दार का कलेक्शन फिनाले में शोकेस होगा।

Related Articles