139 वें दिन भी धरना जारी : घट रही दूरी, बढेगा जलसा नहर आन्दोलन में सौ किलोमीटर से पहुंचे किसान
139 वें दिन भी धरना जारी : घट रही दूरी, बढेगा जलसा नहर आन्दोलन में सौ किलोमीटर से पहुंचे किसान

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान कृष्णा शास्त्री की अध्यक्षता में आज 139 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँच रही महिलाओं ने कहा कि जबतक हमारे शेखावाटी में पानी नहीं आऐगा हम धरना नहीं हटाऐंगे। हम महिलाओं में भी पानी की मांग केलिए उतना ही उत्साह है जितना पुरुषों में है। हम उनसे आगे रहेंगीं। धरने पर शामिल होने के लिए आऐ 100 किलोमीटर फतेहपुर से किसान भभूताराम व नन्दलाल ने कहा कि बहुत ही परेशान हैं पानी ना जमीन में रहा, ना बरसात है हालत खराब है हमारे शेखावाटी क्षेत्र के लिए नहर की व्यवस्था करे सरकार वरना समाधान नहीं होने तक धरना रहेगा नहीं हटाऐंगे।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, रमेश व सत्यवीर सिरसला, मुकेश चिडावा, अनिल व संजयसिंह युवा किसान मोर्चा अगवाना, छोटी देवी, पुनम शर्मा, माया शर्मा, पतासी देवी, सुभिता कुमावत, मणी देवी, सरोज देवी, सुनिल महीपाल, राजेश चाहर, कैलाश सैनी, विक्रम यादव, जयसिंह, सौरभ, करण, जयन्त चौधरी, लखमीचंद नोहर राजवीर, सतपाल, जगराम आदि उपस्थित रहे।