वेट लिफ्टिंग में एएसआई गिरधारीलाल को मिला स्वर्ण पदक:109 किलो वजन भार उठाकर जीता, जिले का नाम किया रोशन
वेट लिफ्टिंग में एएसआई गिरधारीलाल को मिला स्वर्ण पदक:109 किलो वजन भार उठाकर जीता, जिले का नाम किया रोशन

चूरू : सदर थाने के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने शनिवार को जोधपुर में आयोजित एक दिवसीय राजस्थान मास्टर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 109 किलो वजन में स्वर्ण पदक जीता है।
एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में 35 वर्ष से उपर की उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें चूरू जिले से उन्होंने हिस्सा लिया। 50 वर्षीय उम्र वर्ग में एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने वेट लिफ्टिंग में 109 किलो वजन भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। एएसआई सैनी ने इससे पहले भी जिला और राज्य स्तर पर आयोजित हुई खेलकूद, कुश्ती और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया है।
एएसआई गिरधारीलाल सैनी डीबी अस्पताल में मौजूद पुलिस चौकी के इंचार्ज भी रहे हैं। इसके अलावा कोतवाली थाने में भी सैनी ने सेवा दी है। जहां कई गंभीर मामलों का खुलासा किया है। फिलहाल एएसआई गिरधारीलाल सैनी सदर थाना में पोस्टेड हैं।