झुंझुनूं के डॉ. जैन अस्पताल वरदान मेडिजन और सीकर में अब वरिष्ठ स्पाइन सर्जन विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होगी
झुंझुनूं के डॉ. जैन अस्पताल वरदान मेडिजन और सीकर में अब वरिष्ठ स्पाइन सर्जन विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं व सीकर में वरिष्ठ स्पाइन सर्जन विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होगी। डॉ. जैन अस्पताल वरदान मेडिजन झुंझुनूं में व भास्कर पोली क्लीनिक सीकर (त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स, गौतम भवन के पास) में शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के स्पाइन सर्जन विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होगी। जयपुर के विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण गुप्ता गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक झुंझुनूं में तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सीकर में रोगियों की जांच करेंगे। कमर दर्द, पेट दर्द, गर्दन दर्द, पैन दर्द, हाथ दर्द, लिखने में कठिनाई, स्लिप डिस्क, साइटिका, चलने में कठिनाई, रीड की हड्डी में फ्रैक्चर, टीबी, कुब्जता, पैरों में सूनापन आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा।