[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल का आयोजनः सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल का आयोजनः सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक कदम

पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल का आयोजनः सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक कदम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल की गई। कलेक्ट्रेट बंगले के पास स्थित जी-लाल पेट्रोल पंप से सुबह 11 बजे कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना दी गई। सूचना के करीब 8 मिनट में एसपी राजर्षी वर्मा के साथ साथ अग्निशमन की टीम, फायर अधिकारी, कंट्रोल रूम, रिजर्व बल और एसडीएम मौके पर पहुंचे।

सबसे आखिर में सीएमएचओ कार्यालय से डिप्टी सीएमएचओ भंवर लाल 11ः28 बजे पहुंचे। इसके बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची। वे सूचना के करीब 27 मिनट बाद मौके पर पहुंची। वहीं आपदा नियंत्रण 23 मिनट बाद, सिविल डिफेंस की टीम 19 मिनट देरी से आई।

इसके अलावा एसपी कार्यालय की एमओबी की टीम 17 मिनट, अग्निशमन पुलिस 16, सीआईडी यूनिट 13 मिनट देरी के बाद पहुंची। कोतवाली पुलिस 15 तथा सदर 14 मिनट देरी से मौके पर पहुंची।

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- आंतरिक सुरक्षा योजना को लेकर झुंझुनूं शहर में दो नंबर रोड़ स्थित पेट्रोल पर मॉकड्रिल की गई। विभागों के पहुंचने का समय नोट किया गया। जो देर पहुंचे हैं, उन्हें आगे से समय पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया है। जो भी कमियां रहीं, उन्हें दूर किया जाएगा।

Related Articles