वक्फ संपदा पर अवैध कब्जे का किया विरोध
वक्फ संपदा पर अवैध कब्जे का किया विरोध

सीकर : नेहरू पार्क स्थित फजलेहक दरगाह में शहर के गणमान्य लोगों की मीटिंग हुई। इसमें जगमाल पुरा स्थित बड़ी मस्जिद की जमीन वक्फ संपदा पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई गई। सदर इकबाल जाटू ने कहा कि बड़ी मस्जिद की वक्फ संपदा पर अवैध कब्जा धारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीटिंग में वक्ताओं ने अवैध कब्जा धारियों को चेताया कि सामाजिक स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सक्रिय किया जाएगा।
बड़ी मस्जिद कमेटी वक्फ के एडवोकेट मोहम्मद सादिक गौरी ने न्यायिक कार्यवाही पर प्रकाश डाला। कमेटी के सचिव सराजदीन पार्षद, जुबेर नारू, उमर, अहसान गौड़, डॉ. शहजाद, खुर्शीद चौहान, दिलबर चौधरी ने विचार रखे। मीटिंग के दौरान पार्षद अब्दुल जब्बार भाटी, रहीश भारती, शोकत सोलंकी, फारूक गौरी, अहसान पडियार मौजूद रहे।