चूरू : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाइट प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने चूरू डाइट का शैक्षिक रैंकिंग में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर डाइट ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयन होने पर सभी को बधाई दी और डाइट के भौतिक विकास के बारे में अवगत करवाया। पीएण्डएम प्रभागाध्यक्ष संदीप महारोलिया ने डाइट पंचांग के वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्यानुभव प्रभाग अध्यक्ष उमा सारस्वत ने प्रवेशोत्सव एवं आगामी सत्र के पंचांग कार्यक्रमों की योजना प्रस्तुत की।
डाइट उप प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में संबलन पर चर्चा की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव ने जिले के सभी विद्यालयों व कार्यालयों में महिलाओं हेतु आंतरिक शिकायत समिति के गठन के निर्देश दिये। प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण, संदीप व्यास, अशोक पारीक, बबलेश शर्मा, भंवर लाल डूडी, सुमन जाखड़, ओमप्रकाश देवठिया ने पंचांग गतिविधियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में कुसुम शेखावत, संत कुमार दहिया, प्रसन्ना मीणा, हंसराज मीना, गिरीश चंद्र स्वामी, ओमप्रकाश बारूपाल, भीष्म प्रकाश सारण, मंजू मील आदि उपस्थित थे।