[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगवान परशुराम अन्याय और अत्याचार के संहारक थे- आचार्य प्रभु दत्त शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भगवान परशुराम अन्याय और अत्याचार के संहारक थे- आचार्य प्रभु दत्त शर्मा

भगवान परशुराम अन्याय और अत्याचार के संहारक थे- आचार्य प्रभु दत्त शर्मा

बबाई : उप तहसील बबाई के ब्राह्मणों द्वारा भगवान परशुराम की शोभा यात्रा मंदिर सेढ बालाजी से रवाना होकर पटवारी मार्केट, बस स्टैंड ,कालोटा रोड और मिश्रों के मोहल्ले होते हुए भगवान परशुराम मंदिर में पहुंचकर विसर्जित हुई। मार्ग में सर्व समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर भगवान परशुराम का प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में सैकड़ो युवा और गणमान्य लोग भगवान परशुराम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।

शोभा यात्रा के परशुराम मंदिर में पहुंचने पर आचार्य प्रभुदत शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन वृत के अनेक प्रसंगों की विशद व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने न केवल अन्याय और अत्याचारियों का विरोध किया और उन्हें समझाने का प्रयास किया किंतु उनके द्वारा हठ धर्मिता अपनाने पर उनका सं हार भी किया । आचार्य , प्रभुदत शर्मा ने भगवान परशुराम द्वारा हाथ की दो उंगलियां दिखाने की व्याख्या करते हुए युवाओं से कहा कि वह बलशाली बने तभी आप अन्याय का प्रतिकार कर सकेंगे और दूसरी अंगुली का तात्पर्य शिक्षा से बताया । उन्होंने कहा कि जब तक आपको शास्त्रों का ज्ञान नहीं होगा तब तक न आप अपनी संस्कृति को समझ सकेंगे और न उसे बचा पाएंगे, इसलिए शिक्षित बने।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की तरफ से गोविंदराम हरितवाल ने आचार्य शर्मा का भगवान परशुराम का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति गिरदावर जगदीश प्रसाद तिवारी , एडवोकेट नवीन चंद्र मिश्र, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल पुजारी, इंद्र तिवारी, सोहनलाल मिश्रा, मुरारीलाल हरितवाल, अमित मिश्रा, विश्वनाथ मिश्र, अशोक भगत, डॉक्टर आशीष शर्मा, नंदलाल पुजारी, उमाशंकर मिश्र, प्रदीप सुरोलिया, मुकेश फौजी, रमाकांत तिवारी, मनोज बसोतिया, नीरज मिश्रा , दीपक मिश्रा, कैलाश शर्मा, महेंद्र तिवारी , हेमंत शर्मा, सुनील इंदौरिया, नवीन मेमानी सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles