केसीसी अस्पताल में स्काउट गाइड ने किया श्रमदान, सात दिवसीय स्काउट शिविर के तहत अस्पताल परिसर में की सफाई
केसीसी प्रोजेक्ट ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता थे मुख्य अतिथि, पौधारोपण कर सार संभाल की ली जिम्मेदारी, जीडी गुप्ता ने पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी : खेतड़ी की राजकीय स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में सात दिवसीय आवासीय स्काउट मास्टर बेसिक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शनिवार को केसीसी अस्पताल में स्काउट व केसीसी प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वाधान में राउमावि में चल रहे सात दिवसीय आवासिए स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को केसीसी अस्पताल में स्काउट व केसीसी प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीड़ी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रख्ना बहुत जरूरी है, क्योकिं अस्पताल में गंदगी का आलम रहेगा तो उपचार करवाने वालों की तबीयत ठीक होने की बजाए ज्यादा खराब होने लग जाएंगी। उन्होंने स्काउटों का आभार प्रकट किया। प्रशिक्षक चिरंजीलाल ने बताया कि शिविर के मार्फत स्वच्छता की आमजन में प्रेरणा जगे, पर्यावरण की अलख जागने के लिए पोधा रोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि स्काउट प्रकर्ति प्रेमी है इस लिए प्रकर्ति से ज्यादा से ज्यादा आमजन का जुडाव करने के लिए केसीसी अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया।
जीड़ी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में स्काउट गाइड का बहुत अधिक महत्व माना गया है। देश में आने वाली किसी भी विपदा के समय स्काउट गाइड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। सामाजिक सरोकार से लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने में हर संभव गाइड की मदद ली जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखा बहुत जरूरी है, क्योंकि अस्पताल में गंदगी का आलम रहेगा तो उपचार करवाने वालों की तबीयत ठीक होने की बजाए ज्यादा खराब होने लग जाएगी।
प्रशिक्षक चिरंजीलाल ने बताया कि शिविर के मार्फत स्वच्छता की आमजन में प्रेरणा जगे, पर्यावरण की अलख जागने के लिए पौधा रोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि स्काउट प्रकृति प्रेमी है इस लिए प्रकृति से ज्यादा से ज्यादा आमजन का जुड़ाव करने के लिए केसीसी अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मौसमी बीमारियों को लेकर अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एक शर्मा, सजू सी सेम, वीके इंद्रा, आरएस सजवान, वनेंदु भंडारी, दिनेश ग्रोवर, डा. सुजिता, डा. गोपाल राठी, एसएम अली, विपिन शर्मा, डा. काव्या, डा. रजनीश, डा. जीसी झा, मुन्नालाल जैदिया, महेंद्र सेन, भीष्म पांडा, इंद्रा, पार्वती देवी, मनोज कुमार लामोरिया, बाबूलाल सैनी, अशोक कुमार, दीपक कुमार, केशर चावला, कृष्ण योगी, सुरेश, सचिव जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षक इंद्राज यादव, शिविर संचालक बाबूलाल, अनुप यादव, राकेश, हिम्मत, विक्रम ताखर, सुंदरपाल, सरजीत, संजय, अमित, शंभूसिंह, अशोक, कुलदीप मान आदि ने श्रमदान किया।