[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिना दहेज की शादी बनी चर्चा का विषय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिना दहेज की शादी बनी चर्चा का विषय

बड़ी सादगी से मेजर हिमांशु फोगाट निवासी झुंझुनू राजस्थान की शादी लेफ्टिनेंट अनुष्ठा निवासी हिसार, हरियाणा से हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : बड़ी सादगी से मेजर हिमांशु फोगाट निवास झुंझुनू राजस्थान की शादी लेफ्टिनेंट अनुष्ठा निवासी हिसार, हरियाणा से हुई। भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में कार्यरत मेजर हिमांशु तथा आर्मी एयर डिफेंस में पदस्थापित लेफ्टिनेंट अनुष्ठा की शादी में किसी प्रकार का दहेज नहीं लेकर दोनों परिवारों ने समाज मे चल रही दहेज़ की कुप्रथा का विरोध किया। दोनों की शादी हिसार के फ्लेमिंगो रिसार्ट में बड़ी सादगी से हुई।वर पक्ष ने किसी भी प्रकार का दहेज नहीं लिया और तथा वधू पक्ष ने अपने कंधो पर लगे स्टार कोई सबसे बड़ा गहना बताते हुए किसी प्रकार का गहना नहीं लिया।

दोनों सेना के अधिकारियों ने अपने कंधे पर लगे स्टार (क्राउन) को गहना बताया। मेजर हिमांशु के पिता राजपाल फोगाट ने बताया कि वधु पक्ष में दुल्हन का भाई भी सेना में कैप्टन है । दोनों परिवार भविष्य में समाज मे दहेज लेने देने का लिए विरोध करेंगे। वधु के माता-पिता हरियाणा शिक्षा विभाग में प्राध्यापक है। वर के माता-पिता भी राजस्थान सरकार में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत है और बहन मुंबई आईआईटी में अध्यनरत है।सेना के बैंड के द्वारा बारात का स्वागत किया गया शादी में सेना के उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं वर वधु को आशीर्वाद दिया।

Related Articles