पिलानी : बीके बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी मुख्यालय जयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश सिंधु एसएम ने 1 राज सीटीआर व इंडेप एनसीसी पिलानी का वार्षिक दौरा किया। ग्रुप कमांडर ने कमान अधिकारियों, एएनओ, पीआई स्टाफ से बातचीत की।
कैडेट्स को आत्मनिष्ठा, ईमानदारी और नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे बेहतरीन नागरिक बनकर भविष्य में देश के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर सकें। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल विजेंद्र ठाकुर व लेफ्टिनेंट कर्नल सुनेज वी., लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार, पीआई स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के एएनओ, सीटीओ व कैडेट्स उपस्थित रहे।