पिलानी : बिरला शिशु विहार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इंटर हाउस कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस के साथ ही डालमिया विद्या मंदिर चिड़ावा में आयोजित खेल-समागम (फुटबाल प्रतियोगिता) में उपविजेता की ट्रॉफी, पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को विद्यालय में प्राचार्य पवन वशिष्ठ और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व आगे भी इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की, साथ ही प्रतियोगिताओं के समन्वयकों को भी बधाई दी। प्राचार्य ने बताया की विद्यालय के विद्यार्थी ऐसे प्रदर्शन से विद्यालय के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहें है।