[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

127 वें दिन भी जारी रहा : उत्साह इतना कि नहर लिये बिना नहीं हटेगी मातृशक्ति उतर गई मैदान में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

127 वें दिन भी जारी रहा : उत्साह इतना कि नहर लिये बिना नहीं हटेगी मातृशक्ति उतर गई मैदान में

127 वें दिन भी जारी रहा : उत्साह इतना कि नहर लिये बिना नहीं हटेगी मातृशक्ति उतर गई मैदान में

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले सुनिता बेनिवाल ढाढौत की अध्यक्षता में आज 127 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर उपस्थित होने लगी है हमारी शेखावाटी की नारियाँ, मातृशक्ति ने आज जो कहा गजब है कि जबतक नहर नहीं मिलेगी धरना नहीं हटाने का निर्णय है वादा है। ये बोल रही हैं धरने पर शामिल होने आई विभिन्न गावों से आने वाली महिला शक्ति सुनिता ढाढोत, गुड्डू व शकुन्तला मां बेटी अगवाना, कमला किढवाना ने कहा कि नहर नहीं आऐगी तब तक हटेंगे नहीं।

जुडने लगी हैं महिलाऐं किसान सभा के नहर आन्दोलन लालचौक से और कहा कि बड़ा आन्दोलन होगा पर नहर के बिना इस बार हम किसी भी प्रकार का समझौता व फैसला मान्य नहीं करेंगे। काम छोड़ कर घरों का और समय निकाल कर आती हैं यहाँ शामिल होने के लिए। प्यास बुझाने की आशा सिर्फ और सिर्फ आन्दोलन के रास्ते पर ही विश्वास रह गया है केवल क्योंकि सरकार करती तो आजतक कर ही देती । चेतना होगा हरियाणा, राजस्थान व केन्द्र सरकार को कि नहर बिना हम नहीं हटेंगे चाहे लाख कोशिश करें तथा वो दिन दूर नहीं है कि आचार संहिता के बाद फैसला किया जाऐगा किसान सभा के साथ अनेक संगठनों को साथ लेकर और जरुरत पडी तो एक लाख आदमी पैदल लालचौक से ताजेवाला हैड पर भी दस्तक दी जायेगी।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला,कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, बनवारीलाल चाहर, जगराम योगी, सतपाल, जगनसिंह व लाली भांखरी, प्रेम किढवाना, महेन्द्र शर्मा, रिन्कू सिंघाना, उमराव यादव, दिनेश व नितु बांझडौली सौरभ, करण, जयसिंह, जयन्त चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles