[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : प्रीतमपुरी को अस्पताल की सौगात:नए PHC भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2 करोड़ 25 लाख रुपये से बनेगा भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

नीमकाथाना : प्रीतमपुरी को अस्पताल की सौगात:नए PHC भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2 करोड़ 25 लाख रुपये से बनेगा भवन

प्रीतमपुरी को अस्पताल की सौगात:नए PHC भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2 करोड़ 25 लाख रुपये से बनेगा भवन

नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्रामीण इलाके के गांव प्रीतमपुरी में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र भवन निर्माण कार्य का विधायक सुरेश मोदी ने शनिवार शाम चार बजे शिलान्यास किया। सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में पीएचसी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी जिस पर आज विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया।

विधायक मोदी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन निर्माण का कार्य 2 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से होगा। इस भवन में निम्न सुविधाएं आमजन को प्रदान की जायेगी। जिसमें डिस्पेन्सी मय एम.ओ.टी., ड्रेसिंग, इन्जेक्शन एवं शल्य कक्ष, स्वागत कक्ष मय रिकॉर्ड रूम, मेडिकल ओपीडी, ईमुनिजेशन कक्ष, लेबर रूम मय टॉयलेट्स, लेबोरेट्री, महिला वार्ड मय टॉयलेट्स, पुरूष वार्ड मय टॉयलेट्स, ऑपरेशन थियेटर एवं कार्यलय कक्ष मय मेडिकल स्टोर आदि सुविधाए होगी। भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पुरा होगा। जिससे आप-पास लोगो और आमजन को बेहतर सुविधाए मिलेगी।

इस मौके पर पं.स. कान्ता प्रसाद शर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, पं.स. प्रतिनिधि हरिजी भावरिया, पूर्व सरपंच भोलाराम लाम्बा, जसवंत मीणा, इन्द्राज कुमावत, गणपत यादव, विकास भुराडिया, कृष्ण वर्मा, राकेश वर्मा, हीरालाल, प्रमोद वर्मा, श्रवण यादव, रामजश नेहरा, गिरधारी वर्मा, जोगन्द्र वर्मा, बन्टी वर्मा, विकास स्वामी एवं गा्रमवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *