भोपालगढ़ विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव लिए
भोपालगढ़ विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव लिए

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के श्री जानकी बल्लभ अधर मंदिर में रविवार को भोपालगढ़ विकास समिति खेतड़ी की बैठक का आयोजन रामवतार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के श्याम सिंह चौहान, मोहनलाल सैन, कन्हैयालाल जलदारी, नंदकिशोर गौड़, भंवर सिंह मेड़तिया, सुरेश बारी, गौरव स्वामी, अरविंद निर्वाण, लखन सिंह, प्रेम नारायण माथुर, सत्यनारायण पवार, महेश पारीक, एडवोकेट अरुण पारीक, मालसिंह पवार आदि सदस्यों ने भाग लिया।